19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय विहीन ढाबे व होटल होंगे बंद

जामताड़ा : जिलास्तरीय बैठक में डीसी ने दिया था निर्देशडीसी आदित्य कुमार आनंद ने हाल ही दिनों में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में राजमार्ग किनारे ढाबे, रेस्टोरेंट में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया था. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन में लगे कर्मी को ढाबे संचालकों को चिह्नित करने को कहा है़ ताकि […]

जामताड़ा : जिलास्तरीय बैठक में डीसी ने दिया था निर्देशडीसी आदित्य कुमार आनंद ने हाल ही दिनों में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में राजमार्ग किनारे ढाबे, रेस्टोरेंट में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया था. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन में लगे कर्मी को ढाबे संचालकों को चिह्नित करने को कहा है़ ताकि राजमार्ग के किनारे सभी ऐसे चिन्हित ढाबे स्वच्छ भारत मिशन के नियमों को अनुपालन स्वत: करें.

अन्यथा, सरकार द्वारा जिला प्रशासन को यह भी निर्देश प्राप्त है कि राजमार्ग किनारें ऐसे
ढाबे संचालक जो शौचालय का निर्माण स्वत: नहीं करते हैं तो वैसे ढाबे को बंद करा दिया जायेगा.
कहते हैं सहायक अभियंता
राजमार्ग किनारे सभी चिह्नित ढाबे, लाइन होटल व रेस्टोरेंट में शौचालय का निर्माण कराना अनिवार्य है़ इसके लिए पूर्व से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है़
मदन मोहन, सहायक अभियंता, पीएचइडी
जिले के राजमार्ग किनारे होटल व ढाबे में शौचालय का आंकड़ा
रूट लाइन होटल/ शौचालय ढाबा/ शौचालय
जामताड़ा-मिहिजाम रोड 07/02 00/00
जामताड़ा-फतेहपुर रोड 10/01 01/00
जामताड़ा-नारायणपुर रोड 18/06 06/00
जामताड़ा-नाला रोड 05/00 00/00
जामताड़ा-कुंडहित रोड 01/00 02/00
कुल 41/09 09/00
बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्लिनिक होंगे बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें