बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का भी दिया निर्देश
Advertisement
सात तक दुरुस्त करें केंद्रों की व्यवस्था
बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का भी दिया निर्देश जामताड़ा : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधुरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सिविल एसडीओ नवीन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जय ज्योति सामंता मौजूद थे. बैठक में […]
जामताड़ा : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधुरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सिविल एसडीओ नवीन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जय ज्योति सामंता मौजूद थे. बैठक में अपर समाहर्ता ने बैठक में मौजूद बैंक अधिकारी, शिक्षक, केंद्राधीक्षक, बीडीओ, सीओ से बारी-बारी से परीक्षा को लेकर समीक्षा की. परीक्षा केंद्र में बेंच-डेस्क, पानी बिजली सहित अन्य समस्याओं को सात मार्च तक निराकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से कोर्डिनेट कर परीक्षा केंद्र की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करें.
बैंक में प्रश्न-पत्र रखने, समय पर परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने की सारी व्यवस्था पर बीडीओ व बैंक के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि आठ मार्च से इंटर नौ मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. दंडाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, एलडीएम एसएस पाठक के अलावा जिले के सभी बीडीओ, सीओ, बैंक प्रबंधक, केंद्राधीक्षक सहित दंडाधिकारियों ने भाग लिया.
हर केंद्र पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे जगह-जगह प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी के कैमरे के दायरे आप हैं, को प्रिंट निकाल कर लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कई परीक्षा केंद्र में बेंच-डेस्क की कमी को उठाया गया. इस पर अपर समाहर्ता श्री चौधरी ने डीइओ से मिल कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा के जिले में 17 केंद्र व इंटर की परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement