नारायणपुर : थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी मोड़ के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने गुलसेद अंसारी की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रख शांति प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए पुलिस प्रशासन हाय हाय, निर्दोष लोगों को फंसाना बंद करो, गुलसेद अंसारी को जल्द रिहा करो सहित अन्य नारे लगाये.
इस दौरान मुरलीपहाड़ी मोड़ के दुकानदार व आसपास के ग्रामीण गुलसेद के परिजनों के नेतृत्व में सुबह से ही सड़क पर उतर कर शांति पूर्ण प्रदर्शन करते हुए आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर मो मोबिन, मो रिजवान, मो मुख़्तार, सलाउद्दीन अंसारी, मेहबूब अंसारी, लाल मोहमद आदि लोगों ने बताया कि सुकदेव हत्याकांड में जिन लोगों पर परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है. उन्हें गिरफ्तार न कर एक निर्दोष युवक जो मुरलीपहाड़ी में वर्षो से मिठाई दुकान चलाता है. जिनका इस कांड से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है. पुलिस ऐसे निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी रिहाई होनी चाहिए.