जामताड़ा : कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मितेश साह ने जिले के दो नगर व 12 मंडलों के प्रभारियों की घोषणा की है. इसमें जामताड़ा नगर के लिए तरुण मंडल, नारायणपुर के लिए दीपक दुबे, पबिया के लिए शुभम साह, गोपालपुर के लिए पवन मंडल, करमाटांड़ के लिए सम्राट मिश्रा, जामताड़ा ग्रामीण के लिए सूरज शर्मा, गोरायनला के लिए राकेश गुप्ता, मिहिजाम नगर के लिए पिंटू गुप्ता, खैरा मंडल के लिए कुंदन कुमार, नाला मंडल के लिए मुकेश यादव, बिंदापाथर मंडल के लिए अजय पांडे, फतेहपुर मंडल के लिए रूपेश सिंह, बगडेहरी मंडल के लिए राजेश गोस्वामी, कुंडहित मंडल के लिए राजीव सोरेन को प्रभारी बनाया गया.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 12 जनवरी से साहिबगंज के पंचकठिया से संताल विकास पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. पाकुड़, दुमका होते हुए 23 जनवरी को देवघर में जाकर समाप्त होगी. जामताड़ा जिले से एक पूरक पदयात्रा 19 जनवरी को करमाटांड़ से निकाली जायेगी, जो करौं, सिकटिया होते हुए 20 जनवरी को सारठ चौक पहुंचकर मुख्य यात्रा में सम्मिलित होकर देवघर के लिए रवाना होगी.