पंजनिया जंगल में है हाथी
Advertisement
बिछड़े हाथी का बीरगांव व पंजनिया में उत्पात
पंजनिया जंगल में है हाथी कई किसानों के फसल को किया नष्ट जामताड़ा : झुंड से बिछड़ा हाथी ने सोमवार को जामताड़ा प्रखंड के बीरगांव व पंजनिया गांव में जमकर उत्पात मचाया. सुबह से ही हाथी ने बीरगांव के विभिन्न टोला में जाकर लोगों की फसल को नष्ट किया. इसके बाद ग्रामीण एवं वन विभाग […]
कई किसानों के फसल को किया नष्ट
जामताड़ा : झुंड से बिछड़ा हाथी ने सोमवार को जामताड़ा प्रखंड के बीरगांव व पंजनिया गांव में जमकर उत्पात मचाया. सुबह से ही हाथी ने बीरगांव के विभिन्न टोला में जाकर लोगों की फसल को नष्ट किया. इसके बाद ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारी ने हाथी को बीरगांव से भगा कर पंजनिया गांव पहुंचाया. यहां भी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. गांव में हाथी आने के सूचना के बाद लोगों में डर बना हुआ है. सुबह से ही लोग वन विभाग के टीम के साथ मिलकर हाथी को भगाने में लगे हुए हैं.
ग्रामीण नरेंद्र मुर्मू, विनोद कुमार, रोबिन टुडू सहित अन्य ने कहा कि पहले हाथी करमा गांव आया था. ग्रामीण ने हाथी को भगा दिया. इसके बाद हाथी बीरगांव पहुंचा और कुछ लोगों के खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया की हाथी पंजनिया जंगल में है. वहीं ग्रामीण को डर बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement