जामताड़ा : नगर पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है. राजनीति का बाजार गर्म होते जा रहा है. अब कांग्रेस का यूथ विंग भी जामताड़ा नगर पंचायत चुनाव में दावेदारी पेश करने का निर्णय लिया. यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष विनोद क्षत्रिय ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यूथ कांग्रेस नपं चुनाव में हर हाल में दावेदारी पेश करेगी. कहा कि नगर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के खास उद्देश्य से यूथ कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है. चार जनवरी को रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष बैठक में कांग्रेस के सभी विंग्स के अध्यक्षों को बुलाया गया है, जिसमें यूथ कांग्रेस अपना प्रस्ताव रखेगी.
कहा कि जामताड़ा के युवाओं में यूथ के अध्यक्ष विनोद क्षत्रिय को नपं में दावेदारी पेश करने के लिए काफी उत्साहित कर रहे हैं. इसलिए नपं चुनाव में यूथ कांग्रेस अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटेंगी. श्री क्षत्रिय ने कहा कि शहर के सभी वार्ड में झंडा लगाकर बूथ कमेटी तैयार की जा रही है. मौके पर राजा अजय कुमार सिंह, मदन गोपाल सिंह, सूरज महतो, बिमल भैया, साजिद सेख, मुस्तकीम सेख, विष्णु सिंह, गौतम सिंह, अरुण मंडल, सचिन राउत सहित अन्य उपस्थित थे.