निरीक्षण. डीडीसी ने नारायणपुर के दो विद्यालयों में पकड़ी गड़बड़ी
Advertisement
नहीं मिले शिक्षक, बच्चों को नहीं मिला अंडा व फल
निरीक्षण. डीडीसी ने नारायणपुर के दो विद्यालयों में पकड़ी गड़बड़ी नारायणपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी भोर सिंह यादव ने शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के शबनपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शबनपुर एवं मध्य विद्यालय शिमला का निरीक्षण किया़ इस दौरान कई प्रकार की खामियां मिलीं. पहले डीडीसी ने शिमला विद्यालय का निरीक्षण किया़ विद्यालय […]
नारायणपुर : ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी भोर सिंह यादव ने शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के शबनपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शबनपुर एवं मध्य विद्यालय शिमला का निरीक्षण किया़ इस दौरान कई प्रकार की खामियां मिलीं. पहले डीडीसी ने शिमला विद्यालय का निरीक्षण किया़ विद्यालय में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. शिकायत की थी कि विद्यालय का संचालन विद्यालय के प्रधान शिक्षक राधे प्रसाद मनमानी तरीके से करते हैं. मध्याह्न भोजन में मेनू के अनुसार नहीं देने की बात कही थी. डीडीसी पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे, तो विद्यालय के प्रधान शिक्षक राधे प्रसाद कार्यलय में बैठ कर कुर्सी तोड़ रहे थे.
अन्य शिक्षक अपने अपने कार्य में लगे हुए थे. मध्याह्नन भोजन योजना बंद थी़ उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से मध्याह्न भोजन एवं अंडा फल के बारे में जानकारी ली़ बच्चों ने कहा कि कई माह से सिर्फ भोजन दिया जा रहा है़ जबकि अंडा एवं फल बंद है़ इस पर डीडीसी ने नाराजगी जाहिर की़ सचिव ने कहा कि अंडा की राशि पिछले दो माह से विभाग द्वारा नहीं भेजी जा रही है. इस कारण अंडा एवं फल बच्चे को नहीं दिया जा रहा है. डीडीसी ने सचिव से मध्याह्न भोजन योजना, अंडा योजना, छात्रवृत्ति पंजी का जायजा लिया़ जांच में कई खामियां पायी गयी. प्रधान शिक्षक को अपने साथ जामताड़ा जिला शिक्षा कार्यालय ले गये.
डीडीसी ने कहा कि जांच में यदि सत्य पाया गया तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ वहीं उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों के बारे में बच्चों से जानकारी ली. बच्चों को पढ़ने एवं पढ़ाने के गुर भी सीखायें. सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे. ग़्रामीण हारु दास ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक देवघर से आते हैं जो आने जाने में ही थक जाते है़ं पढ़ाई क्या करेंगे. उपर से बच्चों के मध्याह्न भोजन को भी खा जाते हैं, जो गलत है़ बताते चलें कि विद्यालय में कुल 209 बच्चे नामांकित है़ मंगलवार को महज 60 बच्चे ही उपस्थित थे. जबकि अन्य दिन 120 से लेकर 150 की उपस्थिति दर्ज की गयी है़ इसके बाद डीडीसी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय शबनपुर पहुंच़े यहां नामांकित 679 बच्चों में से मात्र 6 बच्चे ही उपस्थित मिले़ वि़द्यालय के प्रधान शिक्षक गुरुपद राय विद्यालय से गायब थे. अन्य शिक्षक सभी विद्यालय में बैठ कर गप्प मार रहे थे. शिक्षक पंजी का अवलोकन किया गया तो उपस्थिति पंजी पर आगमन का उपस्थिति बनी हुई है, लेकिन विद्यालय परित्याग करने की कारण और समय भी अंकित नहीं था़ जो शिक्षक की अनियमियता को दर्शाता है़ विद्यालय मे बच्चों की उपस्थिति काफी कम होने पर नाराजगी जतायी और सभी शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति करने का सख्त निर्देश दिया़ वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने शिक्षकों को कहा कि वे आवासन करे़ं दूर से रोजना आने वाले शिक्षक क्या पढ़ायेंगे. शिक्षकों का आने-जाने में ही अकसर समय चला जाता है, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ दूर से आने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही़ कहा कि एमडीएम बच्चों के लिए बनती है़ यदि शिक्षक एमडीएम खायेंगे तो उन पर वित्तीय अनियमितता का
मामला बनेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement