जामताड़ा : जेडीसीए के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय शहीद प्रमोद कुमार क्रिकेट लीग टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. फाइल मैच डीएवी चितरा और जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें डीएवी चित्रा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. डीएवी चित्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 164 रन बनाये. वहीं जवाब में उतरी जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 29 ओवरों में नौ विकेट खोकर मात्र 152 रन ही बना पायी. डीएवी चित्रा ने 12 रनों से जीत हासिल की.
मैन ऑफ द मैच का खिताब अरविंद हांसदा को दिया गया. वहीं अरविंद हांसदा बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट, रोशन राज एवं कमल राज को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि खेल में जीत हार लगा रहता है. सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. कहा कि हमारे जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. विशिष्ट अतिथि सार्जेंट मेजर आनंद राज खालको ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष बबिता झा, सचिव योगेश कुमार सिंह, कुणाल सिंह, संजय दास, मुकेश यादव, अजय पांडे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.