सेंटर के खुल जाने से गरीबों को होगी सहूलियत
Advertisement
सदर अस्पताल में नहीं है डायलिसिस सेंटर
सेंटर के खुल जाने से गरीबों को होगी सहूलियत जामताड़ा : जिला के सदर अस्पताल में आज तक डायलिसिस सेवा बहाल नहीं हो पाया है, जिस कारण जिला के लोगों को डायलिसिस कराने के लिए धनबाद व रांची जाना पड़ता है़ सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा प्रारंभ होने से खासकर गरीब तबके के लोगों को […]
जामताड़ा : जिला के सदर अस्पताल में आज तक डायलिसिस सेवा बहाल नहीं हो पाया है, जिस कारण जिला के लोगों को डायलिसिस कराने के लिए धनबाद व रांची जाना पड़ता है़ सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा प्रारंभ होने से खासकर गरीब तबके के लोगों को ज्यादा फायदा होगा और लाभ मिलेगा़
जिला स्तर से कई माह पूर्व सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा बहाल करने को लेकर राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग को पत्र दिया गया है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल या कार्यवाही नहीं हुई. सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा बहाल होने से गरीब परिवार के बीपीएल धारी का इलाज मुफ्त में होगा़ निजी क्लिनिक में डायलिसिस कराने से कम से कम 20-25 हजार रुपये खर्च होते है़ं गरीब तबके के लोग बाहर में डायलिसिस कराने के सक्षम नहीं होते हैं.
जिस कारण मरीजों का जमीन व जमा पूंजी तक दांव पर लगानी पड़ती है़ ऐसे में सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस सेंटर खुलने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा़ सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुल जाने से ज्यादातर बीपीएल धारी को सुविधा होगी़ बीपीएल धारी परिवार में डायलिसिस नहीं करा पाने से मरीजों की मौत भी हो जाती है़ डायलिसिस सेंटर के लिए कम से कम से छह कमरें, एक चिकित्सक, दो सीनियर टेक्नीशियन, एक जूनियर टेक्नीशियन और एक वार्ड ब्वॉय की जरूरत होगी़ तीन कमरों में तीन मरीजों को रखा जायेगा जबकि एक स्टॉफ रूम, एक स्टोर रूम व एक चिकित्सक
रूम रहेगा़
क्या कहते हैं सीएस
सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार को पत्र दिया जा चुका है़ डायलिसिस सेंटर के लिए सदर अस्पताल में कमरे सुनिश्चित कर ली गयी है़ फिलहाल विभाग से किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है़
– डॉ बीके साहा, सीएस, जामताड़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement