14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को बताये गये साइबर क्राइम से बचने के उपाये

जामताड़ा कॉलेज में जागरुकता शिविर का आयोजन जामताड़ा : जामताड़ा जिले पर लगे साइबर क्राइम के कलंक को खत्म करने पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए अधिकारी स्कूल एवं कॉलेजों […]

जामताड़ा कॉलेज में जागरुकता शिविर का आयोजन

जामताड़ा : जामताड़ा जिले पर लगे साइबर क्राइम के कलंक को खत्म करने पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए अधिकारी स्कूल एवं कॉलेजों में जागरुकता शिविर लगा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को जामताड़ा महाविद्यालय में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से साइबर डीएसपी सुमित कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी नेहा बाला उपस्थित थीं. दोनों अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित बातों की जानकारी दी. इस दौरान साइबर डीएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम का मतलब सिर्फ गलत ढंग से ऑनलाइन पैसों की ठगी करना ही नहीं है, बल्कि कोई भी ऐसा ऑनलाइन काम, जिससे लोगों को ठगा जाता है. किसी की प्राइवेसी को लिक किया जाता है. लोगों के कंप्यूटर को हैक किया जाता है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ गलत चीज पेश कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है. यह सब साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है. कहा कि जामताड़ा जिला में ऑनलाइन पैसों की ठगी काफी ज्यादा है. आए दिन काफी सारे अपराधी पकड़ाते रहते हैं, तो ऐसे अपराध को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक है. वहीं इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधियों की वार्तालाप सुनायी गयी. जिसमें साइबर अपराधी लोगों से उसके एटीएम नंबर और पीन मांगते सुने जा रहे थे. मौके पर जामताड़ा कॉलेज के प्राचार्य सुधीर सिंह, पूर्व प्राचार्य रेणु वर्मा, प्रो. काकोली गोरांई, प्रो महादेव यादव, प्रो. निलम कुजूर, समीर झा, रामप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
बरतें सावधानी
प्राइवेसी को नहीं करें लिक
सोशल नेटवर्किंग पर नहीं डालें गलत चीजें
कंप्यूटर हैक करना भी साइबर अपराध
मोबाइल दुकान की आड़ में फर्जी सिम उपलब्ध कराता था अजीत
कार्रवाई. बांकुडीह, झिलुवा से तीन साइबर ठग गिरफ्तार
विभिन्न कंपनी के सीम, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, पेनड्राइव सहित अन्य सामान बरामद
नारायणपुर : फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह और झिलुवा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में साइबर डीएसपी सुमित कुमार व नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव के अजीत मंडल, भूषण मंडल उर्फ कालेश्वर मंडल एवं कंचन महतो को साइबर क्राइम करने के सबूतों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
वहीं मास्टर माइंड नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव वासी अजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया है. अजीत मंडल का मोबाइल दुकान है, जो रिटेलर की आड़ में साइबर अपराधियों को सिम सप्लाइ करता था. उसके पास से विभिन्न कंपनी के 25 सिम बरामद किया गया. साथ ही 2 एटीएम कार्ड, एक पेनकार्ड, 3 पेनड्राइव, एक सीम कार्ड निकालने का मोहर, सात मोबाइल फोन, 24920 हजार रुपये नगद के अलावा शराब के बोतल बरामद किये गये. वहीं भूषण मंडल उर्फ कालेश्वर मंडल के पास से एक एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक एवं दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं तथा कंचन महतो को पूर्व के साइबर अपराध में गिरफ्तार किया गया है. कंचन महतो पूर्व में साइबर क्राइम के अपराध में धनबाद जेल में सजा भी काट चुके हैं. इसके साथ देने के मामले में इनके भाई भी साइबर अपराध के आरोपित हैं.
वहीं दूसरी ओर जिले के साइबर डीएसपी सुमित कुमार एवं नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार रात झिलुवा गांव में भी जितेंद्र मंडल के घर में छापेमारी किया. जिसमें से पुलिस को उसके घर से तीन मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, एक चैक बुक, एक एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल, फ्रीज, सोलर बैटरी, डीवीडी, कुलर आदि सामानों को जब्त कर थाना ले आये. हालांकि छापेमारी करने के क्रम में आरोपित जितेंद्र मंडल भागने में कामयाब हो गया. आरोपित के विरुद्ध नारायणपुर थाना में कांड संख्या 192/17 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें