13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 लाख से बनेगा 100 बेड का सीएचसी

फतेहपुर थाने के समीप नाला विधायक ने किया शिलान्यास फतेहपुर : नाला के विधायक रवींद्र नाथ महतो ने शनिवार को पतेहपुर थाना के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक श्री महतो ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से पूरे प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं […]

फतेहपुर थाने के समीप नाला विधायक ने किया शिलान्यास

फतेहपुर : नाला के विधायक रवींद्र नाथ महतो ने शनिवार को पतेहपुर थाना के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर विधायक श्री महतो ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से पूरे प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. उन्हें इसके लिए नहीं भटकना पड़ेगा. यहां रोगियों का इलाज होगा. कहा कि फतेहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर कई वर्षों से प्रयासरत थे. आनेवाले दिनों में फतेहपुर में वृहद जल टंकी का भी निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लागत दस करोड़ 58 लाख रुपये है.
जिसमें 100 बेड तथा डॉक्टरों के लिए क्वार्टर तथा कई चीजों का निर्माण होगा. इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव, अशोक महतो, सुजित सरकार, राजेश प्रसाद मंडल, कामेश मंडल, पांडव यादव, नकुल सोरेन, अकिल सोरेन, कालू मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अभी भाड़ा के मकान में चलता है स्वास्थ्य केंद्र
फतेहपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में मुरीडीह स्थित टीके ग्राम में भाड़े के मकान में चलता है. जिसमें न ही बिजली है और न ही शौचालय की सुविधा. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. जिसको लेकर नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कई बार मंच से फतेहपुर में स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की बात कही थी. आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शिलान्यास तथा निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इससे फतेहपुरवासियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें