21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहने को जिला मुख्यालय यहां नहीं है पुस्तकालय

प्रखंड में बने पुस्तकालय में लटका रहता है ताला जामताड़ा : जामताड़ा सिर्फ कहने के लिए जिला है. यहां विद्यार्थियों को एक साथ बैठक कर पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है, यानि पुस्तकालय नहीं है. इस कारण जिले के विद्यार्थियों काे बाहर पलायन करना पड़ रहा है. कहते हैं कि पुस्तक से बढ़ कर कोई […]

प्रखंड में बने पुस्तकालय में लटका रहता है ताला

जामताड़ा : जामताड़ा सिर्फ कहने के लिए जिला है. यहां विद्यार्थियों को एक साथ बैठक कर पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है, यानि पुस्तकालय नहीं है. इस कारण जिले के विद्यार्थियों काे बाहर पलायन करना पड़ रहा है. कहते हैं कि पुस्तक से बढ़ कर कोई सच्चा मित्र नहीं होता. जिला मुख्यालय में पुस्तकालय नहीं होने के कारण पुस्तक से प्रेमी इससे वंचित हैं. जामताड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में कई वर्ष पूर्व पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन वह आज तक प्रारंभ नहीं हुआ.
पुस्तकालय में न ही पुस्तक है और न ही पढ़ने के लिए किसी प्रकार की उचित व्यवस्था. इससे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले जिले के हजारों छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. ऐसे में पुस्तकालय के प्रारंभ हो जाने से हजारों छात्र-छात्राएं उससे जुड़ जायेंगे. विद्यार्थियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए भी लाभदायक होगा.
लाइब्रेरियन की भी नहीं हुई नियुक्ति
प्रखंड परिसर में बने पुस्तकालय में एक भी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है. जिला शिक्षा विभाग को पुस्तकालय में कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति करना है़ ताकि पुस्तकालय का बेहतर ढंग से संचालन हो सके़ इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. जबकि प्रखंड परिसर में पुस्तकालय भवन बनकर तैयार हो चुका है. उक्त भवन को शिक्षा विभाग द्वारा कई छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इसके बावजूद उक्त भवन में हमेशा ताला लटका रहता है़
क्या कहते हैं डीइओ
प्रखंड परिसर में निर्मित भवन में जल्द ही पुस्तकालय प्रारंभ किया जायेगा. भवन की साफ-सफाई करायी जा चुकी है़ विभाग से एक कर्मी की भी प्रतिनियुक्त की जायेगी़
– नारायण प्रसाद विश्वास, डीइओ, जामताड़ा
संचालन को लेकर नहीं बनी समिति
पुस्तकालय के सफल संचालन के लिए समिति बननी है़ इस ओर आज तक कोई पहल नहीं हुई. जबकि इस समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होते है़ं उनके नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, डायट के प्राचार्य सहित अन्य 15 सदस्यीय टीम होती है़ अनदेखी के कारण पुस्तकालय प्रारंभ नहीं हो पा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें