करमाटांड़/ पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में इजरी नदी में गुरुवार की दोपहर दो बजे डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. सागर साव (16) व सूरज साव (14) अपने फूफेरे भाई एसएस कॉलोनी चास के तारकेश्वर कुमार के साथ घाट पर आये थे. तारकेश्वर ने पुलिस को बताया कि सूरज व सागर छठ घाट साफ करने के बाद नदी में नहाने लगे.
इसी क्रम में दाेनों गहरे पानी में डूबने लगे. दोनों को तैरना नहीं आता था. कमेटी सदस्य व उपस्थित लोगों के सहयोग से दोनोें को बाहर निकाला और बोकारो के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूरज बांसगोड़ा बोकारो और सागर जामताड़ा जिले के विद्यासागर के रहने वाले थे. तीन दिन पहले अपने फूफा के घर छठ में आये थे.
शुक्रवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय व अन्य जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल का जायजा लिया. इधर, परिजनों को जानकारी मिलते ही परिवार सहित करमाटांड़ बाजार में शोक की लहर है. परिवार वालों का रो-रो बुरा हाल है. वहीं आस पड़ोस के लोगों के आंखों में आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा है. परिजन ने बोकारो के गुडई नदी घाट में सागर का अंतिम संस्कार कर दिया.