फतेहपुर : डीडीसी भोर सिंह यादव सोमवार सुबह सात बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. उनके पहुंचने की सूचना पर सभी कर्मी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. डीडीसी ने सभी कर्मी को बारी बारी से कार्य की जानकारी ली व फटकार लगायी. इसके बाद उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत में 100 मजदूरों को काम पर लगाये नहीं, तो रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. जिस पंचायत में 50 से कम मानव दिवस सृजन किया गया है
उस पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ को दिया. कहा कि हर हाल में 15 नवंबर तक सभी आवास को पूर्ण करना है. चापुड़िया पंचायत के पंचायत सचिव मुंशी मुर्मू को लापरवाही बरतने के आरोप में फटकार लगायी. वहीं वनुडीह पंचायत सचिव अंजु देवी को बनुडीह पंचायत में आवासन करने का निर्देश दिया. बनुडीह पंचायत में टीम बनाकर कार्य में प्रगति लाने काे कहा. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीडीओ पंकज कुमार रवि सहित अन्य उपस्थित थे.