जामताड़ा: झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक सुखजोड़ा पंचायत के जुरगुडीह हटिया शेड में पंचायत कमेटी के पुनर्गठन को लेकर की गयी. इसमें झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने भाग लिया. सर्वसम्मति से सुखजोड़ा पंचायत के अध्यक्ष सिद्धेश्वर हेंब्रम काे चुना गया. सचिव जगन्नाथ मरांडी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोरेन व उपाध्यक्ष नारायण मंडल, निमाई मंडल, बटीचर हेंब्रम का चयन किया गया.
उपसचिव सुपाइ हेंब्रम, पार्वती किस्कू, कमली हेंब्रम काे बनाया गया. अशोक मंडल ने कहा कि झामुमो ही राज्य में विकास को आगे ले जा सकती है. राज्य की जनता रघुवर दास की सरकार को देख चुकी है. तीन वर्षों में एक भी विकास का कार्य सर जमीन में दिखाई नहीं दे रही है. वहीं राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया है. गरीबों की परेशानी कम होने के बजाय दिनों-दिन बढ़ रही है.
महंगाई से जनता त्रस्त है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक के उपर ध्यान देने की अपील की. मौके पर जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष देवीसन हांसदा, अनिता टुडू, चंचल राय, बासुदेव मरांडी, भैरब हेम्ब्रम, बादल मंडल, नारायण मंडल, आवेदीन अंसारी, सिद्धेश्वर हेंब्रम, गुल मोहम्मद अंसारी सहित अन्य थे.