Advertisement
नहीं थी हरी सब्जी, पानी जैसा दिया दाल
नाला : प्रभात खबर की टीम ने नाला शैक्षणिक अंचल के मध्य विद्यालय गोदापियाल पहुंची. यहां दोपहर 1:36 बजे संयोजिका छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन परोस रही थी. प्रधानाध्यापक उज्ज्वल कांति घोष कार्यालय में बही का संधारण कर रहे थे. सहायक शिक्षक मनोज मुर्मू बरामदा में टहल रहे थे. एमडीएम में चावल, दाल तथा आलू की […]
नाला : प्रभात खबर की टीम ने नाला शैक्षणिक अंचल के मध्य विद्यालय गोदापियाल पहुंची. यहां दोपहर 1:36 बजे संयोजिका छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन परोस रही थी.
प्रधानाध्यापक उज्ज्वल कांति घोष कार्यालय में बही का संधारण कर रहे थे. सहायक शिक्षक मनोज मुर्मू बरामदा में टहल रहे थे. एमडीएम में चावल, दाल तथा आलू की सब्जी था. दाल पानी जैसी थी. मीनू की सूची में हरी सब्जी था, लेकिन एमडीएम के थाली में हरी सब्जी नहीं दिखी. केवल आलू तथा सोयाबीन थी. प्रधानाध्यापक उज्वल कांति घोष ने कहा कि बाजार काफी दूर है.
इस कारण आज सोयाबीन व आलू की सब्जी दी गयी. यहां कुल नामांकित बच्चे 115 थे, जिसमें कुल 92 बच्चे उपस्थित पाये गये. विद्यालय का शौचालय जीर्ण अवस्था में बेकार पड़ा था. प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभाग को लिखित सूचना दी गयी है. अभी तक आवंटन नहीं आया है. किचेन साफ-सुथरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement