11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनायेंगे झोपड़ी मुक्त शहर संकल्प. नगर पंचायत के 110 लाभुकों को कराया गृह प्रवेश

जामताड़ा : महात्मा गांधी की जयंती पर स्थानीय नगर भवन में ओडीएफ सफलता दिवस व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी की चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. मुख्य अतिथि डीसी रमेश कुमार दुबे ने जामताड़ा […]

जामताड़ा : महात्मा गांधी की जयंती पर स्थानीय नगर भवन में ओडीएफ सफलता दिवस व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी की चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. मुख्य अतिथि डीसी रमेश कुमार दुबे ने जामताड़ा को साफ व स्वच्छ रखने की अपील लोगों से की. साथ ही शौचालय का उपयोग लोगों को करने को कहा. डीसी ने नपं अध्यक्ष की विकास योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए सराहना की. नपं अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार तेजी से विकास कर रहे हैं.

स्वच्छ भारत मिशन व प्रधान मंत्री आवास योजना में पारदर्शी रूप से सरकार कार्य कर रही है. योजना के लाभ लेने में कोई बिचौलिया की जरूरत नहीं है. सीधे नगर पंचायत में आयें और अपना लाभ लें. कोई दिक्कत हो तो सीधे संपर्क करें. कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत ओडीएफ हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री आवास में एक सौ लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है. 150 लाभुकों के आवास की छत ढलाई हो चुकी है. शेष लाभुकों के आवास का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

नपं को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त शहर बनाया जायेगा. सभी का अपना पक्का होगा. कार्यक्रम में नगर भवन में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. इस मौके पर नपं उपाध्यक्ष, सभी वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय नगर प्रबधंक, स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर राजा अजित सिंह, तमाल कांती मित्रा, पिंटू मंडल तथा नपं के पीएमसीयू तथा पीआइयू उपस्थित थे. नगर पंचायत के 110 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें