17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 14 मामले निष्पादित, 31 हजार वसूले

जामताड़ा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने किया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का आयोजन लोक हित के लिए तथा ऐसे मामलों के लिए किया जाता है जो छोटी-छोटी […]

जामताड़ा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने किया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का आयोजन लोक हित के लिए तथा ऐसे मामलों के लिए किया जाता है जो छोटी-छोटी बातों को लेकर न्यायालय पुहंच जाते हैं. लोग सुलह के आधार पर मामला का निबटारा कर लें. इसके बाद लोक सेवा प्राधिकार के तहत आवेदन दें,

ताकि मामलों का आसानी से निबटारा हो सके. उन्होंने नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसका अधिक-से-अधिक लोग लाभ उठायें. बिना खर्च के आसानी से अपने अपने मामलों का निष्पादन करें. आयोजन का संचालन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नाजिर ने किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कुल 14 मामलों का निष्पादन किया गया.

31 हजार रुपये की वसूली की गयी. मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी विक्रम आनंद, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अनिल कुमार महतो, अधिवक्ता विनय कुमार पाल, नरेंद्र ओझा, संचिता दां, मुक्ता मंडल, लक्ष्मी दुबे, मनोरंजन कुंवर सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें