जिला परिषद को मिला दो करोड़ का फंड
Advertisement
सरकार पर लगाया किसानों के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप
जिला परिषद को मिला दो करोड़ का फंड जामताड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव के डेढ़ वर्ष बाद जिला परिषद सदस्य को दो करोड़ का फंड मिला है. इससे साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल व स्ट्रीट लाइट के मद में खर्च किये जायेंगे. गौरतलब है कि फंड नहीं मिलने से पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का विकास अब […]
जामताड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव के डेढ़ वर्ष बाद जिला परिषद सदस्य को दो करोड़ का फंड मिला है. इससे साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल व स्ट्रीट लाइट के मद में खर्च किये जायेंगे.
गौरतलब है कि फंड नहीं मिलने से पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का विकास अब तक नहीं कर पाये. चुनाव जीतने के बाद उन्हें लगा था कि अब वे अपने क्षेत्र का विकास करेंगे, लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी वे कुछ नहीं कर पाये. जिसका मलाल पंचायत प्रतिनिधियों में देखा जा रहा है. यह दो करोड़ राशि जिला परिषद के सदस्यों के बीच बांटे जायेगी, जो बहुत कम होगी. इससे उन्हें विकास का कार्य करने में भी हिचकिचाहट हो रही है. वहीं प्रमुख को भी कोई फंड अभी तक नहीं मिला है. इससे वे नाराज दिख रहे हैं. वे भी अपने प्रखंड क्षेत्र का ठीक से दौरा नहीं कर पा रहे हैं. क्षेत्र में उन्हें जनता का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण से पंचायत प्रतिनिधियों के बीच भी उदासी देखी जा रही है.
क्या कहती हैं जिप अध्यक्ष
डेढ़ वर्ष के बाद दो करोड़ का फंड मिला है, जो ऊंट के मुंह में जीरा समान है. जिला परिषद को सालाना दस करोड़ का फंड दिया जाता है, लेकिन देर से ही मिला तो वह भी संतोषजनक नहीं है. इससे क्या विकास किया जायेगा समझ नहीं आ रही है.
– दीपिका बेसरा, जिप अध्यक्ष, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement