जामताड़ा : ऑपरेशन मुश्कान थ्री के तहत बाल कल्याण समिति ने नाला से शुक्रवार को दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया. टीम में नाला थाना के बाल कल्याण संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार मेहता, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष काली कुमार घोष एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजु पोद्दार थे. मुक्त किये बाल मजदूर में एक पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिला का हैं. दूसरा बाल मजदूर कुंडहित प्रखंड के लायकापुर गांव का है. दोनों बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति द्वारा उनके अभिभावक को सौंपा गया.
समिति ने बताया कि दोनों ही बाल मजदूर फल दुकान एवं नास्ता दुकान में कार्य करता था. दोनों के परिजनों को समिति द्वारा समुचित पढ़ाई करने के लिए सलाह दिया. साथ ही दोनों के परिवार को सरकारी योजना से जोड़ने के लिए संपर्क में रहने को कहा.