11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमदहा लाइफ लाइन पर खतरा

उदसीनता. अवैैध बालू उत्खनन से लोगों में आक्रोश नारायणपुर : प्रखंड के नदी घाटों से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. 10 जून से रोक लगाये जाने के बाद भी प्रखंड के कई घाटों से माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं. उन्हें कार्रवाई का कोई डर नहीं है. वहीं बालू उठाव […]

उदसीनता. अवैैध बालू उत्खनन से लोगों में आक्रोश

नारायणपुर : प्रखंड के नदी घाटों से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. 10 जून से रोक लगाये जाने के बाद भी प्रखंड के कई घाटों से माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं. उन्हें कार्रवाई का कोई डर नहीं है. वहीं बालू उठाव से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. दूसरी ओर नदियां गहरी होती जा रही है. बालू उठाव के कारण करमदाहा घाट पर बने पुल का अस्तित्व खतरे में है. यह पुल नारायणपुर प्रखंड की लाइफ लाइन है. जिसके कारण लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है.
्अगर पुल के आसपास बालू के अवैध उठाव पर जल्द रोक नहीं लगायी गयी तो लोगों का गुस्सा शीघ्र ही सड़क पर दिखेगा. इसके जिम्मेवार विभागीय अधिकारी होंगे. इस बात की लिखित व मौखिक शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से की गयी है. लेकिन कार्रवाई की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर, नादियाडीह, देवलबाड़ी, बुटबेरिया सहित कई घाटों से बेखौफ इसका उठाव हो रहा है.
जबकि राज्य सरकार ने बालू के अवैध उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा. ग्रामीण इलियास अंसारी, मकरूद्दीन अंसारी, बैधनाथ मंडल आदि ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार में कई लोग लगे हैं. नदी के घाटों से बालू का उठाव कर उसे नदी किनारे ही किसी स्थान पर जमा कर दिया जाता है. फिर उसे धनबाद जिले में ले जाकर कर बेचा जाता है. ग्रामीणों ने इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.
कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
हरिहरपुर, नादियाडीह, देवलबाड़ी, बुटबेरिया आदि घाटों से हो रहा उठाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें