गैराज मालिक से बना चोर
Advertisement
तामोलीपाड़ा निवासी बाप्पा सेन की हत्या का अारोप जामताड़ा
गैराज मालिक से बना चोर खुलासा. पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने कहा मिहिजाम : मोटरसाइकिल चोरी मामले में पकड़ाये शेर अली एवं आजाद अंसारी ने बुधवार को पूछताछ में कई खुलासा किया जो अचरज करने वाला है. बताया कि शेर अली की मिहिजाम के डेकीपाड़ा में दो पहिया वाहन मरम्मत करने का गैराज है. आजाद […]
खुलासा. पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने कहा
मिहिजाम : मोटरसाइकिल चोरी मामले में पकड़ाये शेर अली एवं आजाद अंसारी ने बुधवार को पूछताछ में कई खुलासा किया जो अचरज करने वाला है. बताया कि शेर अली की मिहिजाम के डेकीपाड़ा में दो पहिया वाहन मरम्मत करने का गैराज है. आजाद उसका पार्टनर था. उसके गैराज में कई बार वाहन चोरी करने वाले अन्य गिरोह के चोरी के बाद वािन के कल पुर्जे बदलने आते थे. इससे दो-चार हजार की आमदानी हो जाती थी.
इसी से प्रेरित हो कर दोनों ने बड़ी कमाई के चक्कर में वाहन चोरी करने का मन बना लिया. शुरुआत में एक-दो बाइक की चोरी की. इसके बाद लालच बढ़ गया और इसे धंधा बना लिया. साथ ही एक गिरोह भी बना डाला. पहले वह मिहिजाम व आसपास वाहनों की चोरी करने लगा. बाद में गिरोह में सदस्य बढ़ने पर दूसरे थाना क्षेत्रों में चोरी कां अंजाम देने लगा.
बड़ी कमाई की चक्कर में करने लगा बाइक चोरी
दोनों बाइक चोर को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
तीन बाइक किया जब्त
बाइक चोरी में स्वीकार की संलिप्तता
पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने मिहिजाम सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कइ मोटरसाइकिल चोरी करने का बात स्वीकार की है. पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 414 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं शेर अली ने अकबर अंसारी उर्फ डिस्को तथा विधान चंद्र मंडल को गिरोह का सदस्य बताया जो हन चोरी में साथ देता था. पुलिस दोनों की तलाश में लगी है. शेर अली ने नगर के गुरुद्वारा रोड में 18 दिसंबर 2016 को ग्रील को काट कर हीरो होंडा बाइक चोरी करने की बात कही.
पुलिस के मुताबिक शेर अली मिहिजाम के अलावा मैथन, कुल्टी, धनबाद, बरकार, बाराबनी, चित्तरंजन सहित कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर तीन बाइक भी जब्त किया है. जिसमें बीरेंद्र मंडल गुवाकोला के घर से जेएच 09 2231 नंबर की हीरो होंडा पैशन, तस्लीम मियां के घर से जेएच 21 ए 3292 नंबर की हीरो स्पेलेंडर प्लस, अकबर अंसारी उर्फ ढिको के घर से जेएच 098 पी 7902 नंबर की बाइक बरामद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement