बोदमा फाटक ट्रक लूट कांड का उद्भेदन
Advertisement
सात गिरफ्तार, ट्रक का इंजन बरामद
बोदमा फाटक ट्रक लूट कांड का उद्भेदन जामताड़ा : तीन मई 2017 को मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा फाटक के पास बंदूक का भय दिखा कर लोहे का क्वायल लदे ट्रक लूट कांड मामले के उद्भेदन का दावा मिहिजाम पुलिस ने किया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल सात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. […]
जामताड़ा : तीन मई 2017 को मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा फाटक के पास बंदूक का भय दिखा कर लोहे का क्वायल लदे ट्रक लूट कांड मामले के उद्भेदन का दावा मिहिजाम पुलिस ने किया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल सात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ट्रक की इंजन भी बरामद किया है. मंगलवार को जामताड़ा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल तीन को छोड़ सभी आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गयी है. कहा कि अपराधियों द्वारा ट्रक की लूटपाट करने के बाद पश्चिम बंगाल के दानकुनी में बेचा गया था.
सात गिरफ्तार, ट्रक का इंजन…
इस कांड में गाड़ी लुटने वाले से लेकर गाड़ी खरीदने एवं गाड़ी काटने वाले सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्तमान में तीन आरोपित विक्की उर्फ मनोज राज, बिट्टू उर्फ सतीश महतो फरार है. सभी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.
घटना की रात बोदमा फाटक के पास चिरकुंडा के रोशन वर्णवाल, चिरकुंडा के ही सादाव अंसारी ने दुर्गापुर से पटना जा रहे ट्रक (एनएल 01एन 3251) को पहले ओवरटेक कर ट्रक के चालक को रोका. फिर चालक के साथ मारपीट कर ट्रक का चाबी छीन बंगाल के दानकुनी ले जा कर मनोज वर्णवाल के सहयोग से शिव प्रकाश पांडेय की गैरेज में ट्रक एवं तार की क्वायल बेच दिया. उसके बाद मनोज एवं शिवप्रकाश ने ट्रक के पार्ट-पुर्जे को अलग कर दिया. साथ ही मनोज एवं शिवप्रकाश ने अपराधी धर्मेंद्र नामक व्यक्ति के हाथों लोहे का क्वायल अधिक दाम में बेच दिया.
इसे किया गया गिरफ्तार
चिरकुंडा निवासी रोशन वरनवाल, सदाव अंसारी, कोलकाता निवासी मनोज लाल वरनवाल, यूपी के चंदौली जिला निवासी सूरज कुमार राय, दीपक कुमार सिंह, पप्पू रवि दास, जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बामनकनाली निवासी पप्पू भंडारी तथा धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग किये गये अपराधी के पास से पल्सर गाड़ी भी बरामद किया है.
ये अपराधी हैं फरार
वर्द्धमान जिला के कुल्टी थाना क्षेत्र के विक्की उर्फ मनोज राज, रूपनाराणपुर थाना क्षेत्र के बिट्टू उर्फ सतीश महतो एवं गौतम फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement