29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया की रोकथाम व बचाव के लिए आसपास पानी को जमा न होने दें : सिविल सर्जन

To prevent and prevent malaria, do not allow water to accumulate nearby, keep the tank covered: Civil Surgeon

फोटो सुरजन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मलेरिया की रोकथाम और उसके बचाव के लिए अपने आसपास पानी को जमा न होने दें. जमे हुए पानी में कीटनाशक, जला मोबिल, किरासन तेल आदि डालें, ताकि मच्छर प्रजनन न कर सके. उक्त बातें पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी ने विश्व मलेरिया दिवस पर खासमहल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुसाबनी और डुमरिया में मलेरिया के प्रकोप को कम करने के लिए व्यापक स्तर प्रचार- प्रसार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की सक्रियता और टीम भावना से काम करने से जिले में लगातार मलेरिया के केस में कमी आ रही है. इधर सदर अस्पताल ओपीडी में आये मरीजों व उनके परिजनों को बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए वे पानी की टंकी को ढक कर रखें. फ्रिज, कूलर, फूलदानी व अन्य बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन अवश्य सूखा लें. घरों के अंदर कीटनाशक का छिड़काव करें एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें. इस मौके पर एसीएमओ डॉ योगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी ए मित्रा, रवींद्रनाथ ठाकुर, विनय कुमार, डॉ एमडी मंजर हुसैन, जुस्को से डॉ आलोक रंजन, अन्नू कुमारी, गीतांजलि शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें