फोटो है जमशेदपुर. मानगो पुलिस ने 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में शंकोसाई कालिकानगर निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतु, दाईगुट्टू रोड नंबर 13 निवासी विजय गोराई उर्फ मंझला और मानगो पंजाबी लाइन निवासी राहुल तंतुबाई शामिल है. मानगो थाना में डीएसपी ( हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि मानगो मछली मार्केट के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं. जिसके बाद टीम गठित कर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान तीनों युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर खरीदने के बाद मानगो व अन्य क्षेत्र में बिक्री करते थे. गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार राय पूर्व में अवैध शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा विजय गोराई और राहुल तंतुबाई के खिलाफ भी पूर्व में केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है