बिहार चुनाव के साथ घोषित हो सकती है घाटशिला उपचुनाव की तिथि, तैयारियां पूरी
Ghatshila by-Election: बीते करीब एक महीने से रिक्त पड़ा घाटशिला सीट पर जल्द ही उपचुनाव की तिथि की घोषणा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव की तिथि बिहार विधानसभा के उपचुनाव कार्यक्रम के साथ ही घोषित की जा सकती है.
Ghatshila by Election: जमशेदपुर जिले के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तिथि जल्द घोषित होने की संभावना है. चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव की तिथि बिहार विधानसभा के उपचुनाव कार्यक्रम के साथ ही घोषित की जा सकती है. जाहिर है कि दोनों राज्यों में साथ-साथ चुनाव होने से प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबंधन में आसानी होगी.
बूथवार मतदाता सूची हुई अपडेट
इधर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा कर लिया है. बूथवार मतदाता सूची अपडेट की गयी है और नये मतदाताओं के नाम भी जोड़े गये हैं. अब मतदान केंद्रों की अंतिम सूची तैयार कर ली गयी है. मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है. कर्मियों की तैनाती की भी योजना तैयार है. इवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग का कार्य भी एक-दो दिनों में संपन्न कर लिया जायेगा. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मंत्री के निधन के बाद से रिक्त है सीट
मालूम हो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद से घाटशिला सीट रिक्त है. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार सीट रिक्त होने के छह माह के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य है. इधर घाटशिला सीट से चुनाव लड़ने के लिए झामुमो मंत्री के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को चुनावी मैदान में उतार सकता है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
कक्षा 2 से 11वीं तक पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कहानी, तैयार हुआ सिलेबस
बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता
