Jamshedpur News :
टाटा स्टील के वर्क्स जनरल ऑफिस गेट पर सुबह सवा आठ बजे टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदर रामम झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन से पूर्व वे सुरक्षा बलों की परेड का निरीक्षण करेंगे और मंच से कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करेंगे. सुरक्षा और कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए सुबह समारोह के दौरान वर्क्स गेट से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.जुस्को ग्रीन में तिरंगा फहरायेंगे अतुल भटनागर
टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) के जुस्को ग्रीन में प्रबंध निदेशक अतुल भटनागर पहली बार तिरंगा फहरायेंगे. झंडोत्तोलन के बाद वे कर्मचारियों को संबोधित करेंगे.यूनियन कार्यालयों में झंडोत्तोलन
टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल श्रमिक यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
