Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू प्रेम कुंज के पास रविवार को जमीन विवाद में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने एक परिवार के घर में जबरन घुसकर पहले मारपीट की, घरेलू सामानों को बाहर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया और बाद में बुलडोजर चलाकर पूरे घर को ध्वस्त कर दिया. घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. पीड़ित छोटू कल्लू लोहार ने आरोप लगाया है कि अशोक सिंह, राजेश वर्मा, सत्यप्रिय मजूमदार, संदीप तापड़िया सहित अन्य लोग बाइक और कार से पहुंचे और जबरन मकान खाली कराने लगे. विरोध करने पर उनके परिवार के सदस्यों- राजेश लोहार, वनीता लोहार, किस्टो मनी लोहार, मंशा लोहार और विकास कुमार की लाठी-डंडों से पिटाई की. इसके बाद घर के सामानों को तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिया और फिर बुलडोजर से पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि घटना का वीडियो बनाने पर उनका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया गया. छोटू कल्लू लोहार ने बताया कि अगस्त 2025 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि उनके पिता जगमोहन लोहार वर्षों से इसी मकान में रहकर बीड़ी का कारोबार करते रहे हैं. पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे. छोटू कल्लू लोहार ने बताया कि अगस्त 2025 में सत्यप्रिय मजूमदार नामक व्यक्ति उनके घर पर आये थे और कहा था कि जिस जमीन पर वे लोग रह रहे हैं, वह जमीन उनकी है. उस जमीन को राजेश वर्मा से उन्होंने खरीदी है. उसके बाद से सत्यप्रिय और संदीप तापड़िया जमीन को खाली करने को लेकर लगातार दबाव बनाने लगे. बीच में कई बार उन्हें पैसे देने की भी बात कही गयी, लेकिन परिवार के लोगों ने उस जगह को खाली करने से इनकार कर दिया था.क्या कहना है दूसरे पक्ष का
दूसरे पक्ष के सत्यप्रिय मजूमदार ने बताया कि उन्होंने यह जमीन वर्ष 2024 में राजेश वर्मा से खरीदी है और कई बार मकान खाली करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि चूंकि वे लोग इस जमीन पर काफी लंबे समय से रह रहे हैं, इसलिए उनलोगों को कुछ पैसे देने की भी बात की थी, मगर वे लोग 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. काफी प्रयास के बाद जब वे लोग मकान खाली नहीं किये, तो अंचलाधिकारी और एसडीओ को भी आवेदन दिया गया. उनका दावा है कि आपसी सहमति से मकान खाली करने की बात हुई थी और सरस्वती पूजा के बाद घर खाली करने पर सहमति बनी थी. इसी आधार पर वे रविवार को मकान डिस्मेंटल कराने बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. मगर जब मकान खाली कराने पहुंचे, तो उनलोगों ने विरोध शुरू कर दिया. वे लोग जमीन से संबंधित कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं.वर्जन…
जमीन को लेकर दोनों पक्षों के काफी दिनों से विवाद चल रहा था और मकान खाली करने को लेकर बातचीत भी हो रही थी. अचानक हुई घटना की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से जमीन संबंधी कागजात मांगे गये हैं. फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.गोपाल कृष्णा, थाना प्रभारी, बागबेड़ाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
