Jharkhand state senior women's kabaddi championship: पूर्वी सिहभूम, हजारीबाग, गढ़वा व साहिबगंज की टीमों ने दर्ज की जीत

पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन की मेजबानी में रविवार से 19वीं झारखंड राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता बलवंत सिंह मेमोरियल कप की शुरुआत हुई.

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन की मेजबानी में रविवार से 19वीं झारखंड राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता बलवंत सिंह मेमोरियल कप की शुरुआत हुई. गढ़वा, बोकारो, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, हजारीबाग,गिरिडीह, धनबाद की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले दिन खेले गये मुकाबलों में मेजबान पूर्वी सिहभूम, हजारीबाग, गढ़वा व साहिबगंज की टीमों ने जीत दर्ज की. पूर्वी सिंहभूम ने बोकारो को 30-14 से, हजारीबाग ने गिरिडीह को 38-19 से, साहिबगंज ने धनबाद को 24-21 से, गढ़वा ने देवघर को 42-18 से मात दी. एक अन्य मैच में हजारीबाग की टीम ने लातेहार के खिलाफ भी जीत हासिल की. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, समाजसेवी मंटू सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, रवि ठाकुर,अखिलभारती विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी कृष्णा राम, दिनेश झा, पूरन सिंह, विजय कुमार,बाल कृष्ण, ललित सिंह ने किया. इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, राणा विनोद सिंह, जगदीश कुमार उपस्थित थे. सांसद विद्युत वरण महतो, निशांत सिंह, भगवान सिंह, अमृक सिंह, इंद्रजीत सिंह, मालविंदर सिंह के सौजन्य से टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले सभी प्रतिभागियों को कंबल प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By NESAR AHAMAD

NESAR AHAMAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >