jamshedpur news :
मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक की पहचान आजादनगर निवासी आशिफ अख्तर उर्फ शीबू बच्चा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर और 250 रुपये बरामद किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दाईगुट्टू फॉरेस्ट लाइन के पास छापेमारी की, जहां पुलिस को देख युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर आशिफ को पकड़ लिया. उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस मामले में मानगो थाना के एसआइ अमित कुमार के बयान पर आशिफ अख्तर और मानगो निवासी रोहित सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया कि आशिफ पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह ऑर्म्स एक्ट और एनडीपीएस मामले में जेल भी जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
