स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से दो पकड़ाये, एक फरार
खुद को मजदूर बता पहुंचे थे तीनों, घर की मरम्मत करने की कही थी बात
Jamshedpur News :
मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित खान बिल्डिंग में शनिवार की सुबह नकाबपोश चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) अखिलेश्वर दुबे के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने बेटे की शादी के लिए रखे लाखों के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये, जबकि तीसरा साथी माल लेकर भागने में सफल रहा.मजदूर बनकर घुसे, शक होने पर पकड़े गये
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन नकाबपोश युवक अखिलेश्वर दुबे के घर पहुंचे और खुद को मजदूर बताते हुए घर में काम करने की बात कही. ताला नहीं खुलने पर चोरों ने कटर से ताला काट दिया. आवाज सुनकर पड़ोसियों को पहले लगा कि कोई मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देख लोगों ने मानगो पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर भाग रहे दो चोरों को दबोच लिया.शादी की खुशियों में पड़ा खलल
पीड़ित अखिलेश्वर दुबे दो दिन पहले ही परिवार सहित अपने गांव सासाराम गये थे. उनके बेटे की जल्द ही शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियों के लिए उन्होंने घर में गहने और नकदी जमा की थी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और श्री दुबे को फोन पर इसकी सूचना दी. वह शनिवार देर शाम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से शहर लौट रहे हैं, जिसके बाद ही चोरी हुए सामान की कुल कीमत स्पष्ट हो पायेगी.
नशेड़ियों का अड्डा बना क्षेत्र : विकास सिंह
भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके पर पुलिस प्रशासन से बात की और क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि मानगो का यह इलाका नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. नशे की लत पूरी करने के लिए युवा वर्ग चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इधर, मानगो पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे चोर की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जिसके पास चोरी के जेवर होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
