Jamshedpur News : गोपाल मैदान में गूंजी कदमताल, फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह

Jamshedpur News : गणतंत्र दिवस-2026 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. शनिवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में परेड का 'फुल ड्रेस रिहर्सल' किया गया.

अधिकारियों ने ससमय व्यवस्था पूर्ण करने और प्रोटोकॉल का पालन करने का दिया निर्देश

Jamshedpur News :

गणतंत्र दिवस-2026 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. शनिवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में परेड का ”फुल ड्रेस रिहर्सल” किया गया. इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. अधिकारियों ने खुली जिप्सी में सवार होकर विभिन्न टुकड़ियों के अनुशासन और तालमेल का अवलोकन किया. रिहर्सल के दौरान जैप-6, जिला पुलिस बल, गृह रक्षक और एनसीसी की टुकड़ियों ने बैंड की धुन पर शानदार मार्च पास्ट किया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने आयोजन स्थल की सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें.

9:05 बजे होगा झंडोत्तोलन

मुख्य समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी की सुबह 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके उपरांत परेड का निरीक्षण और संबोधन होगा. जिला प्रशासन ने इस वर्ष समारोह को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विभागों की झांकियों को भी शामिल किया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गोपाल मैदान के आसपास और संवेदनशील चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

प्रमुख बिंदू

निरीक्षण :

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से लिया तैयारियों का जायजा.

परेड की शक्ति :

परेड में जैप-6 की एक प्लाटून, जिला पुलिस की दो कंपनियां, होमगार्ड की एक कंपनी, एनसीसी की दो कंपनी और स्काउट एंड गाइड की दो टुकड़ियां शामिल हुयीं.

समय :

26 जनवरी की सुबह 09:05 बजे होगा मुख्य समारोह.

आकर्षण :

विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाली जायेंगी मनमोहक झांकियां.

जानने योग्य तथ्य

-जमशेदपुर के गोपाल मैदान (जिसे पहले रीगल मैदान के नाम से जाना जाता था) का गणतंत्र दिवस समारोह से नाता बहुत पुराना और ऐतिहासिक है. बिष्टुपुर स्थित यह मैदान दशकों से जमशेदपुर में राष्ट्रीय पर्वों (स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस) के आयोजन का मुख्य केंद्र रहा है. पुराने जानकारों और दस्तावेजों के अनुसार, यहां आजादी के बाद से ही बड़े स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित होते रहे हैं.

– आजाद मैदान से गोपाल मैदान : पुराने समय में इसे ”रीगल मैदान” या ”आजाद मैदान” भी कहा जाता था. 80 के दशक के बुजुर्गों की यादों में भी यहां परेड और झंडोत्तोलन के किस्से दर्ज हैं, जो बताते हैं कि यह स्थान शहर की लोकतांत्रिक पहचान का हिस्सा रहा है.

– जिला स्तरीय मुख्य समारोह : आधिकारिक रूप से यह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम स्थल है. हर साल 26 जनवरी को जिले के प्रभारी मंत्री या उपायुक्त द्वारा यहीं तिरंगा फहराया जाता है.

– टाटा स्टील का योगदान : इस मैदान के प्रबंधन और समारोह की भव्यता में टाटा स्टील की भी ऐतिहासिक भूमिका रही है. 1950 से ही टाटा स्टील और जिला प्रशासन मिलकर यहां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं.

– यह कहना गलत नहीं होगा कि जब से जमशेदपुर में संगठित रूप से गणतंत्र दिवस मनाना शुरू हुआ, गोपाल मैदान ही उसका मुख्य साक्षी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJESH SINGH

RAJESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >