jamshedpur news :
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर ब्रांच के 2025–2027 सत्र के लिए चुनाव 22 फरवरी को कराया जायेगा. उसी दिन शाम छह बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है. चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी, लेकिन पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के इस चुनाव में लगभग 1100 सदस्य मतदान करेंगे. चुनाव पदाधिकारी निर्धारित समय पर कार्यालय में मौजूद रहे, लेकिन पूरे दिन कोई भी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
