jamshedpur news : जनगणना की तैयारी, मानगो के 19 स्लम क्षेत्रों का लिया जायजा

वर्ष 2027 में होने वाली जनगणना की तैयारी के तहत शनिवार को जनगणना निदेशालय झारखंड (रांची) की टीम ने मानगो नगर निगम क्षेत्र का दौरा किया.

jamshedpur news :

वर्ष 2027 में होने वाली जनगणना की तैयारी के तहत शनिवार को जनगणना निदेशालय झारखंड (रांची) की टीम ने मानगो नगर निगम क्षेत्र का दौरा किया. निदेशालय के पदाधिकारी राम भास्कर द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने मानगो के 19 स्लम क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंख्या और आवासीय स्थिति का जायजा लिया. उलीडीह, खड़िया बस्ती, बालीगुमा, डिमना, दाईगुटू और कुमरूम बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जुटाये गये डेटा के आधार पर इन्यूमरेटर ब्लॉक बनाये जायेंगे, जिससे 2027 की जनगणना के दौरान घर-घर सटीक गणना की जा सकेगी. भ्रमण में नगर निगम के अधिकारी और वार्ड कर्मी भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR

AKHILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >