Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में अब कैंसर का भी होगा इलाज

Jamshedpur News : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम से शहर सहित आसपास के जिलों के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है.

छठे तल्ले पर 10 बेड से होगी कैंसर वार्ड की शुरुआत, न्यूरो विभाग में भी शुरू होगी इनडोर सुविधा

Jamshedpur News :

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम से शहर सहित आसपास के जिलों के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एमजीएम अस्पताल में जल्द ही कैंसर और न्यूरो विभाग की इनडोर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं और दोनों वार्ड के लिए स्थान का चयन भी हो चुका है.

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि अस्पताल परिसर के छठे तल्ले पर कैंसर इनडोर वार्ड खोला जायेगा. शुरुआती चरण में यहां 10 बेड की व्यवस्था होगी, जिसे भविष्य में जरूरत के अनुसार बढ़ाकर 20 बेड तक किया जायेगा. फिलहाल संसाधन और स्टाफ की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी सप्ताह में दो से तीन कैंसर मरीजों को इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर करना पड़ता है, लेकिन वार्ड शुरू होने के बाद मरीजों का इलाज एमजीएम में ही संभव होगा. इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी.

न्यूरो विभाग का इनडोर वार्ड भी होगा शुरू

एमजीएम अस्पताल में जल्द ही न्यूरोलॉजी विभाग का इनडोर वार्ड भी शुरू किया जायेगा. अब तक यहां केवल ओपीडी सेवा उपलब्ध थी, जिससे गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था. इनडोर सुविधा शुरू होने से ब्रेन स्ट्रोक, मिर्गी, नसों से जुड़ी बीमारियों सहित अन्य जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर इलाज की सुविधा मिलेगी. डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि न्यूरो इनडोर शुरू करने से पहले ऑपरेशन थिएटर को पूरी तरह तैयार किया जायेगा. इसके बाद ऑपरेशन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शुरुआती दौर में न्यूरो इनडोर में भी 10 बेड की व्यवस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJESH SINGH

RAJESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >