27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सुवर्णरेखा नदी में डाला जा रहा कचरा, लगायी जा रही आग, पर्यावरण के लिए है खतरनाक

Jamshedpur News : एक तरफ जहां राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) पर्यावरण संरक्षण के लिए कड़े कदम उठा रहा है. वहीं कपाली नगर परिषद द्वारा पर्यावरण की अनदेखी कर नदी में कचरा डाला जा रहा है.

-कपाली नगर परिषद की लापरवाही से नदी और पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान

Jamshedpur News :

एक तरफ जहां राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) पर्यावरण संरक्षण के लिए कड़े कदम उठा रहा है. वहीं कपाली नगर परिषद द्वारा पर्यावरण की अनदेखी कर नदी में कचरा डाला जा रहा है. इससे नदी का जल तो प्रदूषित हो ही रहा है, यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है.

नदी के किनारे फेंका गया कचरा पानी में बह रहा है. पहले से ही प्रदूषण से जूझ रही सुवर्णरेखा नदी का पानी कचरा डालने की वजह से जहरीला हो रहा है. नदी के पास ही पेयजलापूर्ति के लिए वाटर टावर और फिल्टर प्लांट स्थित है, जहां से पानी की सप्लाई की जाती है, यह और चिंतनीय है. प्रदूषित पानी की सप्लाई की वजह से लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है.

कचरे को नष्ट करने के लिए लगायी जा रही आग

इसके अलावा, कपाली नगर परिषद द्वारा कचरे को नष्ट करने के लिए उसमें आग भी लगायी जा रही है, जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोग प्रभावित हो रहे हैं. यह स्थिति पिछले आठ महीनों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से इस बारे में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया. यही स्थिति रही, तो स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स को बिहार में कौन दे रहा चुनौती?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel