17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार का आरोप, एमजीएम अस्पताल में हंगामा

Doctor accused of indecent behavior, ruckus in MGM hospital

जमशेदपुर .

एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में गुरुवार की रात एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इमरजेंसी में हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस जवान पहुंचे और परिजनों को समझा- बुझा शांत कराया. लगभग बीस मिनट तक इमरजेंसी में हंगामे की स्थिति बनी रही. बारीडीह निवासी राज सिंह को एडमिट कराने परिजन गुरुवार की रात 9 बजे एमजीएम पहुंचे थे. परिजनों का कहना था कि मरीज की तबीयत खराब थी. चक्कर की वजह से वह गिर गया था. जिससे सिर में चोट लगी थी. ड्यूटी में तैनात डॉक्टर का कहना था कि चार लोग हैं. एक आदमी रूक जाये. परिजनों ने कहा कि मां रो रही है. एक पुरुष को मरीज के साथ रहने दे. इतना सुनते ही महिला डॉक्टर परिजनों से अभद्र व्यवहार करने लगी. परिजनों को बाहर करने लगी. जिससे डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच आपस में बहस होने लगी. हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलने पर गेट पर तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंची दोनों पक्षों की समझा कर मामले को शांत करवाया. इधर डॉक्टरों का कहना था कि एक मरीज के साथ चार लोग आने से सभी को दिक्कतें होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें