बकरीद को लेकर प्रशासन ने की केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
Jamshedpur News :
बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील की.बैठक में समिति सदस्यों ने पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों जैसी समस्याओं को उठाया. अधिकारियों ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये. नगर निकायों को शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को जलापूर्ति सुदृढ़ रखने और विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइट की मरम्मत का निर्देश दिया गया.
सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करें : डीसी
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भ्रामक जानकारी साझा न करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदेहास्पद जानकारी की पहले प्रशासन से पुष्टि करें. उन्होंने प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये.सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गयी है. उन्होंने सभी डीएसपी एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. संदिग्ध गतिविधियों, वस्तुओं आदि की सूचना स्थानीय थाना को देने की अपील की. इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीपीओ घाटशिला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय के पदाधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है