एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी
Advertisement
मतपत्र टंकी में फेंका, हंगामा
एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी विवाद के कारण परिणाम की घोषणा टली सुबह साढ़े चार बजे तक चली मतगणना जमशेदपुर : जैप-6 बारीडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना पूरी होने के बावजूद विवाद उत्पन्न होने के कारण परिणामों की घोषणा नहीं की गयी. शुक्रवार की रात मतगणना के दौरान सहायक चुनाव पदाधिकारी ने […]
विवाद के कारण परिणाम की घोषणा टली
सुबह साढ़े चार बजे तक चली मतगणना
जमशेदपुर : जैप-6 बारीडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना पूरी होने के बावजूद विवाद उत्पन्न होने के कारण परिणामों की घोषणा नहीं की गयी. शुक्रवार की रात मतगणना के दौरान सहायक चुनाव पदाधिकारी ने 142 मतपत्र गायब कर छत पर स्थित पानी की टंकी में फेंक दिया था. रात एक बजे यह खुलासा होते ही स्थल पर हंगामा शुरू हो गया जो एक घंटे तक चलता रहा. हंगामे के बीच मतगणना रुकी रही. मुख्य चुनाव पदाधिकारी मीरा टोप्पो और स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इसके बाद रात दो बजे फिर से मतगणना शुरू हुई जो सुबह 4.30 बजे तक चली.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों के नाम और उन्हें मिले मत की लिखित रिपोर्ट जैप 6 के कमांडेंट को सौंप दी है. उधर दूसरी ओर मतपत्र में गड़बड़ी व गणना में धांधली का आरोप लगाते हुए निर्वतमान मंत्री सोहन मुर्मू और धीरेंद्र विश्वकर्मा ने चुनाव रद्द करने की मांग कमांडेंट को पत्र सौंपकर की है. मतगणना के दौरान मतपत्र को टंकी में फेंकने की घटना से एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय, रांची को भी अवगत करा दिया गया है. विवाद सामने आने के कारण परिणाम की घोषणा नहीं की गयी है.
टंकी से बाहर निकाले गये 142 मतपत्र तब बैकुंठ को मिले 21 मत.
जैप-6 मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, उपाध्यक्ष, ऑडिटर और केंद्रीय सदस्य के लिए 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 850 वोटरों ने चुनाव में मतदान किया. दो मई को दिन के एक बजे से मतगणना शुरू हुई. रात एक बजे लगभग 708 मतपत्रों की गिनती हो चुकी थी. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए डाले गये
142 मतपत्र गायब मिले. उनकी खोज होने लगी. मामला बिगड़ते देख चाईबासा से आये सहायक चुनाव पदाधिकारी ने अपनी गलती मानते हुए 142 मतपत्र पानी की टंकी में फेंकने की बात बतायी. इसके बाद टंकी से मतपत्र निकाला गया. जिसकी गिनती में 21 मत बैकुंठ शर्मा को मिले.
किसे कितने मत मिले
अध्यक्ष- बैकुंठ शर्मा-329, सोहन कुमार मुर्मू- 103, राजेश कुजूर- 245, मनोज कुमार सिंह – 41
संयुक्त मंत्री (सचिव)- मो इकबाल मल्लिक- 358, मनोज कुमार पांडेय- 268, रामाय सुंडी-74
उपाध्यक्ष- अशोक कुमार सिंह- 329, अखिलेश्वर सिंह- 238, कुमार अरविंद-143
कोषाध्यक्ष- प्रमोद कुमार यादव 352, यदुनंदन कुमार-268, विशाल महतो-88
सचिव-छोटे लाल महतो- 360, धीरेंद्र विश्वकर्मा- 282, जीतेंद्र कुमार- 24, अभय कुमार-41
अंकेक्षक-राम हेंब्रम- 329, शंभूनाथ सिंह-318, वृंदावन महतो-79
केंद्रीय सदस्य-अजय कुमार पासवान-381, अजीत कुमार मोहन-234, अनिल कुमार- 96
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement