जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्तर पर कैशलेश पंचायत में शामिल धर्मबहाल अौर काशिदा पंचायत में सरकार ने कई योजनाओं को टाइम फ्रेम में पूरा करने का निर्देश दिया है. यहां हैरिटेज वीलेज, ठोस कचरा प्रबंध, घर-घर पाइप बिछाकर शुद्ध जलापूर्ति, खुले में शौच मुक्त, गांवों में वाॅल पेंटिंग समेत अन्य कार्य कराने के लिए सरकार से प्रशासन को दिशा-निर्देश मिला है.
घाटशिला प्रखंड के धर्मबहाल अौर काशिदा पंचायत में रुरबन मिशन से इलाकों को विकसित किया जायेगा. इसके लिए डीसी, डीडीसी, बीडीओ अौर सभी विभागीय पदाधिकारी समन्वयन बनाकर योजना बनाने में जुटे है. सूत्रों की माने तो दोनों पंचायतों में अाधारभूत संरचना विकास की योजना, मौजूदा स्थित आदि को देखने समाज कल्याण सचिव एनएन सिन्हा स्वयं जमशेदपुर आयेंगे.