जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग के तहत जमशेदपुर में साेमवार काे पेट्राेल-डीजल की कीमतें मंगलवार के लिए जारी कर दी गयी. जमशेदपुर में पेट्राेल आैर डीजल में 9-12 पैसे की वृद्धि की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेट्राेल 1.17 व डीजल “1.09 महंगा
जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग के तहत जमशेदपुर में साेमवार काे पेट्राेल-डीजल की कीमतें मंगलवार के लिए जारी कर दी गयी. जमशेदपुर में पेट्राेल आैर डीजल में 9-12 पैसे की वृद्धि की गयी है. आइआेसी के अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि पेट्राेल 69.00 (68.92) आैर डीजल 59.38 (59.27) रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. […]
आइआेसी के अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि पेट्राेल 69.00 (68.92) आैर डीजल 59.38 (59.27) रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. हिंदुस्तान पेट्राेलियम के राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ने बताया कि पेट्राेल 69.02 ( 68.94) आैर डीजल 59.41 (59.29) रुपये बिकेगा. भारत पेट्राेलियम के दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पेट्राेल 69.01 (68.93) आैर डीजल 59.39 (59.23) रुपये प्रति लीटर मिलेगा. परसुडीह में पेट्राेल 67.87 आैर डीजल 58.43 रुपये प्रति लीटर, जबकि आदित्यपुर में पेट्राेल 67.85 आैर डीजल 58.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement