11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास में रोजगार के 223 साधन

जमशेदपुर : निर्मल गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें इंडियानीर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह एनएसडीसी के प्रशिक्षण सहयोगी आकाश श्रोत्रीय उपस्थित थे. उन्होंने कौशल विकास केंद्र खोलने के इच्छुक प्रतिनिधियों को […]

जमशेदपुर : निर्मल गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें इंडियानीर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह एनएसडीसी के प्रशिक्षण सहयोगी आकाश श्रोत्रीय उपस्थित थे. उन्होंने कौशल विकास केंद्र खोलने के इच्छुक प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक कौशल विकास केंद्र के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से आसपास के क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 223 प्रकार के रोजगारपरक विधाओं का प्रशक्षिण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षुअों को तय अवधि की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद परीक्षा आयोजित कर सफल प्रशिक्षुअों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे. अगर ऐसा नहीं भी होता है

तो वे उक्त ट्रेनिंग के बाद स्वरोजगार कर सकेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभाकर सिंह, रविशंकर के पी, राजकुमार, रणवीर सिंह, ए के वर्मा, मनोज, ओमप्रकाश, गंगा दास, ताजमुल हुसैन, सुमन गागराई, आकाश सोनी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें