जमशेदपुर : आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को बिहार-झारखंड में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का खिताब दिया गया है. यह सम्मान चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया द्वारा कॉलेज प्रबंधन को दिया गया है. इसके लिए रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कॉलेज के सचिव भरत सिंह, डॉ. राजेश कुमार तिवारी एवं डॉ. विक्रम शर्मा को ट्राॅफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया ने बिहार झारखंड के साथ ही अन्य राज्यों के कॉलेजों का विवरण मांगा था, जिसमें कॉलेज की आधारभूत सरंचना, शिक्षक-छात्र अनुपात, रिसर्च, प्लेसमेंट, सेमिनार समेत अन्य जानकारी मांगी थी. उक्त जानकारियों की चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया की अोर से अपने स्तर से पड़ताल की गयी, जिसमें बाद कॉलेज प्रबंधन को यह अवार्ड दिया गया. इस सम्मान से कॉलेज परिवार से जुड़े सदस्यों में काफी उत्साह है.