20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के प्रशांत ने मचाया अमेरिका में धूम… जानिए कैसे

रंगनाथन को इंटेल का शीर्ष विज्ञान पुरस्कार वाशिंगटन : जमशेदपुर के 12वीं कक्षा के एक छात्र प्रशांत रंगनाथन ने अमेरिका में धूम मचाया है. प्रशांत ने कीटनाशकों के जैविक क्षरण की अपनी परियोजना के लिए इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में कॉलेज के पूर्व छात्रों की एक विज्ञान प्रतियोगिता जीत ली है. प्रशांत रंगनाथन के अलावा भारत […]

रंगनाथन को इंटेल का शीर्ष विज्ञान पुरस्कार
वाशिंगटन : जमशेदपुर के 12वीं कक्षा के एक छात्र प्रशांत रंगनाथन ने अमेरिका में धूम मचाया है. प्रशांत ने कीटनाशकों के जैविक क्षरण की अपनी परियोजना के लिए इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में कॉलेज के पूर्व छात्रों की एक विज्ञान प्रतियोगिता जीत ली है.
प्रशांत रंगनाथन के अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों के 20 हाइ स्कूल छात्रों ने इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में हिस्सा लिया था. विभिन्न श्रेणियों में चार भारतीय-अमेरिकी किशोरों को शीर्ष पुरस्कार मिले. शुक्रवार को खत्म हुई हफ्ते भर की प्रतियोगिता में दुनिया भर के 1,700 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था.
प्रशांत जमशेदपुर के कार्मेल जूनियर कॉलेज के छात्र हैं. उनकी परियोजना का नाम है -‘बायोडिग्रेडेशन ऑफ क्लोरोपिरिफोस यूजिंग नेटिव बैक्टीरिया’. यह किसानों को कीटनाशक के इस्तेमाल से हतोत्साहित करता है. प्रशांत ने इस साल की प्रतियोगिता में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में विजेता घोषित किये जाने के बाद कहा, ‘मेरी परियोजना से असल में कीटनाशक का जैविक रूप से क्षय करने में किसानों को मदद मिलेगी, कीटनाशकों की समस्या से देश जूझ रहा है.’
प्रतियोगिता की शीर्ष श्रेणियों के पुरस्कारों का करीब पांचवां हिस्सा भारतीय और भारतीय अमेरिकी छात्रों ने जीता. इसके लिए इंटेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ‘भारतीय एवं भारतीय अमेरिकियों ने आज धूम मचा दी.’ वर्जीनिया के रहने वाले प्रतीक नायडू ने कंप्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइंफोरमेटिक्स, ओरेगन के एडम नायक ने पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान, पेंसिलवेनिया के कार्तिक यग्नेश ने गणित और कनेक्टिकट के राहुल सुब्रह्मण्यम ने माइक्रोबॉयोलॅजी श्रेणियों में पुरस्कार जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें