17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में दो हजार से ज्यादा चापाकलों को दुरुस्त करने का दावा, 7,750 खराब पड़े चापाकल मरम्मत कर किये गये चालू

जमशेदपुर: पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से इस वर्ष फरवरी से लेकर मई माह तक कोल्हान में 7,750 खराब चापकलों को दुरुस्त कराया गया है. इसमें चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में ढाई हजार और जमशेदपुर प्रमंडल (जमशेदपुर प्रखंड, पोटका, पटमदा,बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र शामिल) में दो हजार से ज्यादा चापाकलों को बदला गया है. इसी […]

जमशेदपुर: पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से इस वर्ष फरवरी से लेकर मई माह तक कोल्हान में 7,750 खराब चापकलों को दुरुस्त कराया गया है. इसमें चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में ढाई हजार और जमशेदपुर प्रमंडल (जमशेदपुर प्रखंड, पोटका, पटमदा,बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र शामिल) में दो हजार से ज्यादा चापाकलों को बदला गया है.
इसी तरह आदित्यपुर प्रखंड में (जमशेदपुर शहरी क्षेत्र) 623, चक्रधरपुर में 1250 खराब पड़े चापाकलों को व सरायकेला में1162 खराब चापाकलों को दुरुस्त किया गया है. गौरतलब को पूर्वी सिंहभूम जिला समेत राज्य मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया था, इसके लिए फोन नंबर इसमें अॉन-लाइन के अलावा प्रखंड कार्यालय में मैनुअबल आवेदन जमा किया था. गरमी में जलसंकट को लेकर विभाग ने खराब चापाकलों को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा था. इसमें अॉन लाइन टॉल फ्री 18003456502 मोबाइल नंबर 940176901, आपत्ति, सुझाव देने की व्यवस्था की है.
जिले में चापाकल खराब की शिकायत या सूचना मिलने पर खराब चापाकलों को बनवाया जा रहा है.
बीएन कुमार, उप निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें