बताया जाता है कि घटना से पूर्व रविवार को दो से तीन बजे के बीच शंकर महतो ने ही बाइक (जेएच05बीएफ-4020) पर बैठा कर बांगुड़दा से काटिन छोड़ा था. बाइक शंकर का दोस्त डांगा गांव निवासी सुकचंद महतो की है. श्रीमंत ने पुलिस को बताया कि हेमंत मंदिर में प्रेम विवाह करने के बाद से ही बांगुड़दा नीचे टोला स्थित अपनी ससुराल में रहता था. 14 मई को ससुराल से पति-पत्नी पहली बार घर आया और मां से आशीर्वाद भी लिया अौर खाना खाने के बाद दोनों बैग लेकर निकले थे. इसके बाद कहां गये पता नहीं चला. इस घटना में दोनों परिवार की अौर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. पुलिस शव के पास से बरामद मोबाइल फोन के जरिये पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Advertisement
पति-पत्नी के परिजन एफआइआर को तैयार नहीं
पटमदा. पटमदा के पोखरीबेड़ा स्थित मथुरापुरी जंगल में पति-पत्नी की मौत के मामले में पटमदा थाना में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया. अंत में थाना के दारोगा शिवजतन सोरेन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं इंस्पेक्टर आर प्रसाद के नेतृत्व में पटमदा थाना प्रभारी […]
पटमदा. पटमदा के पोखरीबेड़ा स्थित मथुरापुरी जंगल में पति-पत्नी की मौत के मामले में पटमदा थाना में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया. अंत में थाना के दारोगा शिवजतन सोरेन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं इंस्पेक्टर आर प्रसाद के नेतृत्व में पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.पुलिस का मानना है कि हेमंत महतो व लखी की हत्या कहीं अौर की गयी अौर शव को जंगल लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस मृतक हेमंत के बड़े भाई श्रीमंत महतो एवं पश्चिम बंगाल निवासी शंकर महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लखी ने की थी दूसरी शादी
लखी रानी महतो पहले से शादी शुदा थी. दस वर्ष पूर्व लछीपुरा गांव में उसकी शादी हुई थी. लखी पति को छोड़ कर अपने मायके में रहती थी. हेमंत अौर लखी महतो के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. दो माह पूर्व गांव वालों ने लखीरानी के साथ उसके घर पर हेमंत को पकड़ा था तो दोनों ने गांव वालों की देखरेख में काटिन शिव मंदिर में शादी रचायी थी. उसके बाद से हेमंत लखी के घर पर ही रहता था. पुलिस लखीरानी के पहले पति पर भी शक के आधार पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement