13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : घाटा 3042 से 1168 करोड़ पहुंचा

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से मंगलवार को मुंबई में जारी वित्तीय परिणाम में बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के बाद का घाटा 3042 करोड़ से घट कर 1168 करोड़ तक पहुंच चुका है. वित्तीय वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील की आय 30.4 फीसदी से बढ़कर 35,304.9 करोड़ रुपये पर पहुंच […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से मंगलवार को मुंबई में जारी वित्तीय परिणाम में बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के बाद का घाटा 3042 करोड़ से घट कर 1168 करोड़ तक पहुंच चुका है. वित्तीय वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील की आय 30.4 फीसदी से बढ़कर 35,304.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है. वहीं वित्तीय वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील की आय 27,071.3 करोड़ रुपये रही थी. साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा (टैक्स भुगतान के पूर्व की आमदनी) 2,246 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा मार्जिन 8.7 फीसदी से बढ़कर 20.7 फीसदी हो गया है.
भारत में प्रदर्शन काफी बेहतर
टाटा स्टील का भारत में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है. कंपनी में डिलीवरी 7 फीसदी तक बढ़ी है, जबकि साल दर साल करीब 18 फीसदी तक यह बढ़ा है, जिस कारण घरेलू बाजार में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कलिंगानगर प्लांट में हाट मेटल उत्पादन 2.2 मिलियन टन और हॉट रोल्ड कोयल प्रोडक्शन 1.5 मिलियन टन हुआ है. इसके अलावा टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कोक व पलवराइज्ड कोल इंजेक्शन का अब तक का सबसे कम रेट 360 किलो प्रति टन का उत्पादन हुआ था, जिसकी कीमत अब बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है.
टाटा स्टील में निवेश का बेहतर माहौल बना रहेगा
टाटा स्टील में निवेश का बेहतर माहौल बना रहेगा. सेल में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इससे सबको लाभ हुआ है. कस्टमर रिलेशनशिप को भी बनाये रखने के लिए कहा गया है. कॉस्ट कम कर भारतीय बाजार से लेकर एक्सपोर्ट तक को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी के मुनाफा में और बढ़ोत्तरी हो सके. -टीवी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टील इंडिया व साउथ इस्ट एशिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें