कर्मचारी को शुक्रवार को प्रबंधन ने पैसा देने के लिए बुलाया था, लेकिन नहीं दिया गया. कर्मचारियों का कहना था कि पांच साल से ड्रेस का भी पैसा नहीं दिया गया है. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर इस अवधि में इंक्रीमेंट व लीव का पैसा नहीं दिया जाता है तो इनडोर व आउट डोर सेवा के साथ सभी विभागों को बंद कर दिया जायेगा.
Advertisement
राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के नर्स व कर्मचारी हुए गोलबंद, चार घंटे तक प्रदर्शन
जमशेदपुर. जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में कार्यरत नर्स व अन्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को इंक्रीमेंट व छुट्टी का पैसा देने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चला. कर्मचारियों का कहना था कि हर साल अप्रैल में इंक्रीमेंट होता था, लेकिन इस साल […]
जमशेदपुर. जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में कार्यरत नर्स व अन्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को इंक्रीमेंट व छुट्टी का पैसा देने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चला. कर्मचारियों का कहना था कि हर साल अप्रैल में इंक्रीमेंट होता था, लेकिन इस साल अब तक नहीं किया गया है. हर साल जनवरी में जो छुट्टी बच जाती थी उसका पैसा दिया जाता था, लेकिन यह राशि भी अब तक नहीं दी गयी है.
कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट व छुट्टी का पैसा बकाया है. कमेटी की बैठक में इसे रखा जायेगा. सर्वसम्मत निर्णय लेने के बाद कर्मचारियों को राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
सत्यनारायण अग्रवाल, महासचिव, राजस्थान सेवा सदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement