सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी अनिमेष नैथानी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दो पेट्रोल पंप और स्टार टाकीज के पास आदर्श होटल का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. घटना के बाद पुलिस कंपनी के कर्मचारियों को साथ लेकर आदित्यपुर स्थित कंपनी कार्यालय गयी और वहां भी जांच की. दोनों युवकों के बताये हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पुराने अपराधियों को भी खंगाला जा रहा है. बालीगुमा के कुसूम गार्डेन निवासी सुशील हरपाल के बयान पर पैशन बाइक पर सवार दो युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
पिस्टल सटाकर 2.26 लाख लूटे
जमशेदपुर: बर्मामाइंस सिंघाड़ा चौक के पास पिस्टल का भय दिखाकर आदित्यपुर की एके इंडस्ट्रीज कंपनी के कर्मचारियों से 2.26 लाख रुपये लूट अपराधियों ने लूट लिया. दोनों कर्मचारी लाल रंग की पल्सर बाइक से जा रहे थे. पीछे बैठे सुशील हरपाल के कंधे पर बैग था. घटना गुरुवार की शाम पौने चार बजे की है. […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस सिंघाड़ा चौक के पास पिस्टल का भय दिखाकर आदित्यपुर की एके इंडस्ट्रीज कंपनी के कर्मचारियों से 2.26 लाख रुपये लूट अपराधियों ने लूट लिया. दोनों कर्मचारी लाल रंग की पल्सर बाइक से जा रहे थे. पीछे बैठे सुशील हरपाल के कंधे पर बैग था. घटना गुरुवार की शाम पौने चार बजे की है. लूट को पैशन (जेएच05बीआर-8229) पर सवार दो युवकों ने अंजाम दिया. लूट के बाद दोनों पोस्ट ऑफिस रोड से भाग निकले. 100 फीट की दूरी पर खड़े एक युवक ने वारदात होते देखा और थाना जाकर पुलिस को सूचना दी.
तार कंपनी में मजदूरों को वेतन देने जा रहे थे सुशील व उत्पल. सुशील हरपाल ने बताया कि वह आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज में पिछले सात साल से काम कर रहे हैं. कंपनी का काम तार कंपनी में चल रहा है, वहां गुरुवार को मजदूरों को वेतन देने के लिए आदित्यपुर से 2.26 लाख रुपये लेकर अपने साथी कर्मचारी उत्पल कुमारतुंग (आदित्यपुर-कांड्रा रोड एमपीसीटी फ्लैट 105 निवासी) के साथ पल्सर बाइक (जेएच05एयू9830) से जा रहे थे. उत्पल बाइक चला रहा था और वे पीछे कंधे में काले रंग का बैग लेकर बैठे थे. बर्मामाइंस सिघांडा चौक के पास उनकी पल्सर को पैशन बाइक से आये दो युवकों ने ओवरटेक कर रोका. पीछे बैठा युवक मुंह में रुमाल बांधे था, सिर में नीले रंग की पगड़ी और ब्लू टी शर्ट, ब्लैक पैंट पहने हुए था, उसने उनकी कनपट्टी में पिस्टल सटा दी और रुपये का बैग कंधे से छीन कर ले भागे. बाइक चला रहे युवक ने ऑरेंज रंग की पगड़ी और पीले रंग की टी शर्ट पहन रखी थी. उसने मुंह नहीं ढका था.
कैशियर ने सुबह में आदित्यपुर व बिष्टुपुर से निकाली थी राशि. सुशील हरपाल ने बताया कि कंपनी के कैशियर एसके बनर्जी ने आदित्यपुर पीएनबी और बिष्टुपुर यूनियन बैंक से राशि निकाली थी. राशि को दोपहर बाद उन्हें तार कंपनी में मजदूरों को वेतन करने के लिए देकर भेजा गया था.
2004 में भी वेश बदल कर लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है
बर्मामाइंस में वेश बदल कर लूट की घटना को अंजाम देने का फारमूला पुराना है. वर्ष 2004 में टीआरएफ कंपनी के पास एक व्यापारी से वेश बदल कर बाइक सवार दो युवकों ने दस लाख रुपये लूट लिया था. सुनसुनिया गेट के पास भी दो घटनाओं को लुटेरों ने वेश बदल कर अंजाम दिया था. इसके अलावा अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान भी वेश बदलने का काम किया है.
पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर संभव लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिस वेशभूषा में लुटेरे थे उनका पता लगाया जा रहा है.
अनिमेष नैथानी, डीएसपी (सिटी)
कोई परिचित है शामिल
डीएसपी अनिमेष नैथानी ने छानबीन में पाया है कि कंपनी के कर्मचारी रुपये लेकर तार कंपनी मजदूरों को वेतन देने जा रहे थे इसकी जानकारी दोनों के अलावा कंपनी के अन्य कर्मचारियों को होगी. लुटेरों तक रुपये होने की सूचना कैसे पहुंची. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का मानना है को किसी अपने ने ही रुपये लेकर जाने की बात लुटेरों को बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement