गुरुवार को अपनी परिचित महिला व महेंद्र बांसवाला के सहयोग से आदित्यपुर थाना पहुंची पीड़िता मांझीटोला निवासी उपासी दीप अपना दु:खड़ा सुनाते हुए रो पड़ी. उसने बताया कि उसके पड़ोसी जगदीश चंद्र भट्ट उर्फ उमेश तिवारी ने उससे पिछले साल अगस्त माह में कहा कि उसे स्टेट बैंक इंडिया में नौकरी लगवा देगा. इसके लिए सिक्यूरिटी के रूप में कुछ रुपये जमा करने होंगे. यदि जॉब पसंद नहीं आया, तो सारे पैसे वापस कर दिये जायेंगे. इस तरह इंटर पास उपासी दीप उसके झांसे में आ गयी.
Advertisement
विश्वासघात: बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर बनाया कंगाल, युवती से ठगे 2.20 लाख
आदित्यपुर: एक शातिर ठग ने अपने पड़ोस में रहने वाली बेसहारा युवती को अपने विश्वास में लेकर उससे 2.20 लाख रुपये ठग लिये. बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर विश्वासघात करने वाला यह ठग मां-बेटी को कंगाल बनाकर खुद फरार हो गया है. पुलिस से एक बार निराश हो चुकी इस युवती ने न्याय […]
आदित्यपुर: एक शातिर ठग ने अपने पड़ोस में रहने वाली बेसहारा युवती को अपने विश्वास में लेकर उससे 2.20 लाख रुपये ठग लिये. बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर विश्वासघात करने वाला यह ठग मां-बेटी को कंगाल बनाकर खुद फरार हो गया है. पुलिस से एक बार निराश हो चुकी इस युवती ने न्याय के लिए फिर से प्रयास शुरू किया है.
किश्तों में लिये पैसे, दिये रसीद
पीड़िता उपासी दीप ने बताया कि जगदीश ने उससे कुल 2.20 लाख रुपये किश्तों में लिए. उसने 75 हजार, 50 हजार, 30 हजार व 20-20 हजार तीन बार तथा पांच हजार एक बार लिये. उसे विश्वास दिलाने के उसने ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में कैश जमा करने की रसीदों की फोटो कॉपियां भी दी. जिसमें खाताधारी का नाम रवि कुमार सिंह पता नयी दिल्ली लिखा था.
आरोपी बिना भाड़ा दिये फरार
उपासी दीप ने बताया कि जगदीश बैंक कॉलोनी के एक मकान में भाड़े पर रहता था. वह जनवरी माह से फरार है. मकान मालिक का उस पर दो माह का भाड़ा भी बकाया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रही है पीड़ित लड़की
उपासी ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मां किसी तरह लोगों के घरों में खाना बनाकर परिवार चला रही है. ऐसे में उसकी सभी जमा पूंजी ठग लिये जाने से आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement